जयपुर न्यूज डेस्क: नागौर के गच्छीपुरा में शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जब जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे में मालगाड़ी के सात डिब्बे और इंजन के पहिए पटरी से नीचे आ गए। गनीमत रही कि कोई डिब्बा पलटा नहीं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, हादसा सुबह 10:15 बजे हुआ और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। मेड़ता रोड और जोधपुर जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच चुकी हैं, वहीं डीआरएम अनुराग त्रिपाठी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वैगनों को वापस ट्रैक पर लाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
इस हादसे की वजह से जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दस ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। फिलहाल रेलवे ने रूट सामान्य करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की असली वजह का पता जांच के बाद चलेगा, लेकिन राहत की बात है कि समय रहते हालात संभाल लिए गए और बड़ा नुकसान टल गया।